जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विंडीज की धरती में पहली बार टेस्ट में अपनी हैट्रिक ली। वही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को बुमराह की हैट्रिक से कोई भी हैरानी नहीं हुई ।
 

दरअसल, युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैट्रिक के लिए मुबारक हो जसप्रीत बुमराह। आपके जैसा बॉलर यह डिजर्व करता है। हालांकि, मुझे इससे जरा भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं और आपने यह साबित करके दिखाया है। 


आपको बता दें कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और इरफान पठान ने ये कारनामा किया था। हरभजन से साल 2001 में कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था, जबकि इरफान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में ये कारनामा किया था। 

....हालांकि बुमराह के इस प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी इस कामयाबी पर जमकर बधाई दी।

neel