द हंडर्ड फॉर्मेट से इंप्रेस हुए युवराज सिंह, टी-20 के मुकाबले कही खास बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 07:21 PM (IST)

अबुधाबी : पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि इंग्लैंड का 100 गेंद क्रिकेट का नया प्रारूप टी20 प्रारूप की तरह ही क्रांति ला सकता है। टी-20 की सफलता से कई अन्य तरह के प्रारूप शुरू हुए जिसमें टी-10 भी शामिल है। दो बार के विश्व कप विजेता से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘द हंड्रेड’ काफी रोमांचक संभावना दिखती है।

युवराज ने कहा- 100 गेंद का नया प्रारूप रोमांचक हो सकता है। यह टी-20 की तरह की क्रांति हो सकती है। ‘द हंड्रेड’ 2020 में शुरू हो रहा है और इंग्लैंड में पारंपरिक काउंटी क्रिकेट से हटकर इस नए टूर्नामेंट को शुरू किया जाएगा। इसमें टीमें 100 गेंद तक बल्लेबाजी करेंगी जिसमें 10 गेंद के बाद छोर बदले जाएंगे जबकि प्रत्येक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद फेंक सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News