युवराज ने ठोका दावा- टी 20 कनाडा में होगी छक्कों की बरसात, गेल ने लिखा- मैं भी तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 08:48 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट करियर से संन्यास ले चुके युवराज सिंह ने 25 जुलाई से शुरू होने जा रही ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में धमाल मचाने की तैयारी शुरू कर दी है। युवराज ने टी-20 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक ट्विट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- हैलो टोरंटो मैं यहां पहुंच गया हूं। सीएए सेंटर में आपका इंतजार कर रहा हूं। अब कुछ छक्के लगाने का समय आ गया है। क्रिस गेल आपका क्या कहना है? युवराज ने पूछे सवाल पर गेल भी रिप्लाई करते हुए कहा- मैं भी तैयार हूं।

युवराज ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं। युवराज इस टीम के मार्की खिलाड़ी हैं। इस टीम में ब्रैंडन मैक्कलम, कायरन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाली मनप्रीत गोनी भी टोरंटो नेशनल्स का हिस्सा हैं।

ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में विनिपैग हॉक्स, एडमॉन्टन रॉयल्स, टोरंटो नेशनल्स, ब्रैम्प्टन वूल्व्स, वैंकूवर नाइट्स, मॉन्टरीयल टाइगर्स जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग की शुरुआत 25 जुलाई से होगी। पहले मैच में युवराज और गेल एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते दिखेंगे। लीग में कुल 22 मैच होने हैं। 11 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा। 

बता दें कि भारतीय खिलाडिय़ों का विदेशी टी-20 लीग में खेलना बैन है। इसी कारण युवराज ने क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब वह विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं।

Jasmeet