चल गया युवराज का बल्ला, 9 पारियों के बाद ठोकी फिफ्टी, जड़े 3 गगनचुंबी छक्के

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 12:04 AM (IST)

जालन्धर : मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भले ही मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन उक्त मैच की सबसे बड़ी खासियत युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी रही। 214 रन का लक्ष्य मिलने पर युवराज तब मैदान पर आए थे जब उनकी टीम 37 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। युवराज ने एक छोर संभाले रखा और पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज के लिए आईपीएल में दो साल बाद अर्धशतक आया है। इससे पहले 2017 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के खिलाफ आखिरी फिफ्टी लगाई थी। उसके बाद से युवराज के बल्ले से 47, 9, 9, 12, 4, 20, 14, 14, 1 रन की पारी ही निकली थी।

युवराज सिंह का आईपीएल में प्रदर्शन


युवराज ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डैब्यू करने से पहले दी गई एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस बार काफी सकरात्मक है और चाहते हैं कि वह अच्छी क्रिकेट खेलें। युवराज ने कहा कि मैं हमेशा से उस टीम की तरफ से खेलना चाहता थ जहां आपका स्वागत हो या आपका सहयोग हो। यही चीज मुझे मुंबई इंंडियंस से मिली।

Jasmeet