लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर बने युजी चहल

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 08:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय स्पिनर युजी चहल इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इंगलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद चहल ने वनडे सीरीज में भी कमाल की गेंदबाजी कर सबको चौका दिया। इंगलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 47 रन देकर चार विकेट निकाले। यह लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी भारतीय गेंदबाज का बैस्ट प्रदर्शन है। देखें रिकॉर्ड-

चहल का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा
6/42 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2019)
5/22 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन (2018)
4/46 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन (2018)
4/47 बनाम इंगलैंड, लॉर्ड्स (2022)
4/49 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद (2022)

चहल लॉर्ड्स के मैदान पर एकदिवसीय मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

वनडे में सर्वाधिक 4 विकेट (भारतीय स्पिनर)
10 - अनिल कुंबले
8 - रवींद्र जडेजा
6 - युजवेंद्र चहल
6 - सचिन तेंदुलकर

विदेशी स्पिनरों द्वारा इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे विकेट
31 - शेन वार्न
29 - रविंद्र जडेजा
27 - सकलैन मुश्ताक
22 - रविचंद्रन अश्विन
21 - शाहिद अफरीदी
18 - युजी चहल
18 - क्रिस गेल
18 - सनत जयसूर्या
18 - अनिल कुंबले

बता दें कि आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद युजी चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उनकी लय देखकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने भी उनकी तारीफ की। हॉग ने साफ तौर पर कहा कि आगामी टी-20 विश्व कप में चहल भारत के लिए मुख्य प्लेयर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
 

Content Writer

Jasmeet