चहल ने टी20 में तोड़ा बुमराह का रिकाॅर्ड, सबसे कम इनिंग्स में उड़ाए सबसे ज्यादा विकेट

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 05:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। चहल टी20 इंटरनेशनल में भारतीय पुरुष टीम के लिए सबसे कम इनिंग्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चहल ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेते हुए ये कमाल किया है। हालांकि इस दौरान चहल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लेकिन इसके साथ ही ये रिकाॅर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। चहल और बुमराह के टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट्स हो गए हैं। 

चहल ने टी20 में 59 विकेट्स लेने के लिए मात्र 44 मैच खेले हैं जबकि बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट्स अपने नाम किए थे। इस मामले में रविचंद्रन अश्विन तीसरे नम्बर पर हैं जिन्होंने 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट्स अपने नाम किए। अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार (41), कुलदीप यादव (39) और रविंद्र जडेजा (39) का नम्बर आता है। 

ओवरआल बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पहले नम्बर पर हैं जिन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट्स अपने नाम किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (98) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसल (92) का नाम आता है। 

Sanjeev