Yuzi Chahal की सनसनीखेज पोस्ट, पत्नी धनश्री वर्मा से पहले इस महिला ने किया कमेंट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 08:04 PM (IST)

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेटर युजी चहल (Yuzi Chahal) एक बार फिर से चर्चा में है। चहल बीते दिनों पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर बैठे फैंस मान रहे हैं कि उनके बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है। यह शक और भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि दोनों स्टार ने इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बल्कि दोनों ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें इनके अलगाव का कुछेक ईशारा मिलता है। हालांकि दोनों ने अलगाव के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इसी बीच युजी चहल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई फोटोज पोस्ट की है। फोटोज के साथ युजी ने जो कैप्शन दी है, उसके चलते वह और चर्चा में आ गए हैं। युजी ने पोस्ट में लिखा- सच्चा प्यार दुर्लभ है. नमस्ते, मेरा नाम 'दुर्लभ' है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

युजी ने पोस्ट क्या डाली कि कुछ ही मिनटों में इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक कमेंट आरजे महवश का भी था जोकि एक मशहूर रेडियो में एक कार्यक्रम होस्ट करती है। आरजे महवश तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने महिलाओं के मान सम्मान पर टिप्पणियां करने पर मशहूर अदाकार संदीप कलाल को ऑन एयर अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया था। बहरहाल, महवश ने भी उक्त पोस्ट पर युजी की कैप्शन की सराहना करते हुए कुछ इमोजी पोस्ट की। आरजे के उक्त कमेंट्स पर भी फैंस ने खूब कमेंट किए। जिससे युजी और महवश के रिश्तों पर भी चर्चा शुरू हो गई। 

 


युजी और धनश्री की लव स्टोरी है बेहद रोचक
युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और धनश्री की लवस्टोरी का खुलासा किया था। चहल ने एक वीडियों में बताया कि कैसे उन्होंने डांस क्लास के दौरान धनश्री के साथ दोस्ती की और उस दोस्ती के साथ कैसे प्यार आगे बढ़ा। चहल ने इस वीडियो के दौरान कहा कि मैं बचपन से ही डांस और भांगड़ा सीखना चाहता था। इसलिए मैंने क्लास को ज्वॉइन किया और इस दौरान हम एक दूसरे को जानने लगे।
 

 Yuzi Chahal, divorce, Dhanashree Verma, cricket news, Yuzi Chahal clarification, युज़ी चहल, तलाक, धनश्री वर्मा, क्रिकेट समाचार, युज़ी चहल स्पष्टीकरण

धीरे धीरे हम एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आए और इसके बारे में परिवार को बताया। मैंने दो महीने की डांस क्लास के बाद अपने घरवालों को बताया कि मैं धनश्री के साथ शादी करना चाहता हूं। इस इंटरव्यू के दौरान जब धनश्री से पूछा गया कि आप उन्हें डांस में कितने नंबर देंगी तो धनश्री ने कहा कि वह अच्छे डांसर हैं और उन्हें मैं 10 में से 7 नंबर दूंगी। क्योंकि वह बेहद ईमानदार हैं और काफी मेहनती भी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News