युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 08:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नया इतिहास रच दिया है। चहल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेते हुए हासिल की।
ब्रावो को छोड़ा पीछे
चहल ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है। ब्रावो ने 158 पारियो में 183 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। वहीं चहल ने महज 142 पारियों में ही अपने 184 विकेट पूरे कर लिए हैं। चहल ने किसी एक मैच में 5 विकेट लेने का काम भी किया है। वहीं 5 बार वह किसी एक मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
वहीं चहल ने इकॉनमी रेट और औसत के मामले में भी ब्रावो से शानदार प्रदर्शन किया है। चहल का इकॉनमी रेट 7.66 का है और विकेट चटकाने की औसत 21.59 की है। वहीं ब्रावो का इकॉनमी रेट 8.38 और औसत 23.82 की है।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज-
1. युजवेंद्र चहल- 184 विकेट (142 पारियां)
2. ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (158 पारियां)
3. पीयूष चावला- 174 विकेट (175 पारियां)
4. अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 पारियां)
5. रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (193 पारियां)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि

CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग