यजुवेंद्र चहल की IPL में 100 विकेट पूरी, सबसे तेज की लिस्ट में रहे इस स्थान पर

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 01:49 PM (IST)

जालन्धर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ ही आईपीएल करियर में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। चहल ने 100 विकेट अपने 84वें मैच में हासिल किए। बता दें कि सबसे तेज 100 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अभी भी मुंबई इंडियंस के लासिथ मलिंगा के नाम पर है जिन्होंने 72 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया था। इसके बाद यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (82), अमित मिश्रा/आशीष नेहरा (83-83) के नाम पर आता है।

पर्पल कैप की रेस में रहे 5वें नंबर पर

25 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
21 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
20 श्रेयस गोपाल, राजस्थान रॉयल्स
18 यजुवेंद्र चहल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
17 खलील अहमद, सनराइजर्स हैदराबाद

बोनस में : सबसे कम टॉस जीती हैदराबाद ने

आईपीएल-12 में एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली 10 टॉस हारकर चर्चा में आए तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 4 टॉस जीतकर चर्चा में आ गई है। देखें आंकड़े-
सीजन में कम बार टॉस जीतना
4 राजस्थान रॉयल्स 2009
4 दिल्ली डेयरडेविल्स 2014
4 किंग्स इलैवन पंजाब 2017
4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2019
4 सनराइजर्स हैदराबाद 2019

Jasmeet