चहल ने लगाया विकटों का अधर्शतक, इरफान पठान को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 09:06 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 2 शिकार किए। कुलदीप ने पहले इमाम उल हक का शिकार किया आैर फिर मैच की 45वें ओवर की चाैथी पर आसिफ अली को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में विकटों की संख्या 50 कर ली। 

इरफान पठान को छोड़ा पीछे
चहल ने भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट निकालने के मामले में तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए चहल ने 30 मैचों का सहारा लिया तो वहीं इरफान ने 31 मैचों में अपने करियर के 50 विकेट पूरे किए थे।
 

सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज- 
अजीत आगरकर- 23 मैच
कुलदीप यादव- 24 मैच
जसप्रीत बुमराह- 28 मैच
मोहम्मद शमी- 29 मैच
युजवेंद्र चहल- 30 मैच
इरफान पठान- 31 मैच
अमित मिश्रा- 32 मैच

इस मामले में आए 7वें नंबर पर
वहीं चहल अब सबसे कम मैचों में विकटों का अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर बन चुके हैं।

कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के 7 स्पिनर 
अजंता मेंडिस- 19 मैच
कुलदीप यादव- 24 मैच
शेन वाॅर्न- 25 मैच
राशिद खान- 26 मैच
इमरान ताहिर- 28 मैच
सक्लेन मुस्ताक- 28 मैच
सुनील नारायण- 29 मैच
युजवेंद्र चहल- 30 मैच

Rahul