चहल ने बताया RCB की असफलता का कारण, कहा- इस वजह से गंवाए 30 प्रतिशत मैच

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 07:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राॅयल चैलेंजर बैंगलुरु सबसे असफल टीमों में से एक है और एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। हाल ही में भारतीय स्पिनर और आरसीबी के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने टीम की असफलता का कारण बताया है। चहल ने कहा कि आरसीबी की असफलता का कारण खराब गेंदबाजी है। 

चहल ने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान कहा, यह हमेशा हमारे दिमाग में आता है कि हमें आगे क्या करना चाहिए। मैंने आरसीबी के लिए 6 साल तक खेला है, एक साल के अलावा जब हमारे पास स्टार्क था, हमारी डेथ ओवर गेंदबाजी की समस्या हमेशा से रही है। उन्होंने कहा, हम 16वें या 17वें ओवर तक एक मजबूत पकड़ रखते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमने आखिरी 3 ओवरों के कारण कम से कम 30% मैच गंवाए हैं। 

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। इसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स दुबई के लिए निकल चुकी हैं जबकि आरसीबी को अभी जाना है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दुबई जाने की तैयारी में है और 21 या 22 अगस्त को रवाना होगी। 

Sanjeev