तमीम इकबाल ने बनाया करियर का 14वां शतक, 115 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली : बांगलादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में अपने बल्ले का खूब जलवा दिखाया। जिमबाब्वे से 299 रन का लक्ष्य मिलने के बावजूद तमीम ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। उन्होंने आते ही जिमबाब्वे के सभी गेंदबाजों की पिटाई की और 97 गेंदों पर 112 रन बनाए। तमीम ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और तीन छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 115 रहा।

बांगलादेश के ओर से सर्वाधिक शतक लगा चुके
तमीम इकबाल बांगलादेश की ओर से सर्वाधिक 14 शतक लगा चुके हैं। उनके बाद इस लिस्ट में शाकिब अल हसन का नाम आता है जिनके नाम पर 9 वनडे शतक दर्ज हैं। इसके बाद मशफिकुर रहीम ने 8, लिटन दास ने 4 तो शहरयार नफीस ने 4 शतक लगाए हैं। 

इन टीमों के खिलाफ इतने शतक
1 अफगानिस्तान
2 इंगलैंड
1 आयरलैंड
1 पाकिस्तान
1 साऊथ अफ्रीका
2 श्रीलंका
2 विंडीज
3 जिमबाब्वे

बता दें कि तीसरे वनडे में जिमबाब्वे ने ओपनर चाकाबवा के 84, सिकंदर रजा के 57 तो रियाल बर्ल के 59 रनों की बदौलत 298 रन बनाए थे। बांगलादेश की ओर से सैफुद्दीन ने 87 रन देकर तीन, मुस्तिफिजुर ने 57 रन देकर तीन, महमदुल्लाह ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। जवाब में बांगलादेश ने तमीम इकबाल के शतक की मदद से तेजतर्रार शुरूआत की और मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
 

Content Writer

Jasmeet