ZIM vs AFG : जिम्बाब्वे के 3 प्लेयरों ने ठोके शतक, स्कोर 586, खूब पिटे अफगानी स्पिनर
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 07:20 PM (IST)
बुलावायो : शॉन विलियम्स (154), कप्तान क्रेग एर्विन (104) और ब्रायन बेनेट (नाबाद 110) रनों की शतकीय पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र की समाप्ति पर 586 रनों विशाल स्कोर बना लिया। जिम्बाब्वे ने आज 4 विकेट पर 363 रन के कल के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि नवीद जदरान शॉन विलियम्स को आउटकर पवेलियन भेज दिया। विलियम्स ने 174 गेंदों में (154) रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ब्रायन बेनेट ने कप्तान एर्विन का बखूबी साथ निभाया।
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 27, 2024
इसी दौरान एर्विन ने अपना शतक पूरा किया। 465 के स्कोर पर जिया उर रहमान ने एर्विन (104) को आउट किया। न्यूमैन न्यामहुरी (26), ब्लेसिंग मुजराबानी (19) और ट्रेवर ग्वांडू (3) रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे ने 135.2 ओवर में 586 रनों का स्कोर खड़ा किया। ब्रायन बेनेट 124 गेंदों में (110) रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दिन गुरुवार को जिम्बाब्वे की जॉयलॉर्ड गंबी और बेन करर्न की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े। 9वें ओवर में नवीद जदरान ने जॉयलॉर्ड गंबी (9) को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टी काइटानो ने बेन करर्न के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 26वें ओवर में ए एम गजनफर ने अर्धशतक बना चुके बेन करर्न को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया। करर्न ने 74 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (68) रनों की पारी खेली।
इसके बाद टी काइटानो और शॉन विलियम्स ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में जहीर खान ने टी काइटानो को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। काइटानो ने 115 गेंदों में (46) रन बनाए। इसके बाद गजनफर ने डिओन मेयर्स (27) को अपना शिकार बना लिया। अफगानिस्तान की ओर से एएम गजनफर ने 3 विकेट लिए। नवीद जदरान, जहीर खान और जिया उर रहमान ने दो-दो बल्लेबाज को आउट किया। अजमतउल्लाह ओमरजई को एक विकेट मिला।