ZIM vs PAK : वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी जिमबाब्वे ने पाकिस्तान से एक मैच जीता

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:34 PM (IST)

खेल डैस्क : जिम्बाब्वे ने गुरुवार को बुलावायो में तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हराकर दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने 133 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और नए रूप वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश से बच गया। टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ जिमबाब्वे की यह केवल तीसरी जीत है। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी जिमबाब्वे पहला मुकाबला जीतने में सफल रही थी। लेकिन बाद में वह वनडे सीरीज 1-2 से हार गई। 

 


ऐसा रहा मुकाबला
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। सैम अयुब प्लेइंग 11 में नहीं थी। ऐसे में ओपनर शाहिबजादा फरहान 4 तो उमेर यूसुफ 0 पर ही आऊट हो गए। कप्तान सलमान आगा ने 32 गेंदों पर 32 तो तैय्यब ताहिर ने 14 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कासिम अकरम ने 20, अराफात मिन्हास ने 22, अब्बास अफरीदी ने 15 रन बनाकर स्कोर 132 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे को ओपनर ब्रेन बैनेट ने 43 और मुरुमानी ने 15 रन बनाकर अच्छी शुरूआत दी। कप्तान सिकंदर रजा के 19 रन बनाने के बाद जिमबाब्वे ने तेजी से विकेट गंवाए। लेकिन आखिर में मापोसा ने 4 गेंदों पर 12 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में 8  विकेट से जीत दिला दी।

 

 

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बोले
यह उत्कृष्ट प्रदर्शन था। जिस तरह से युवाओं ने प्रदर्शन किया है और मुझे उन पर बहुत गर्व है।  मैं अधिक रन बनाना चाहूंगा लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी और कप्तानी से योगदान देकर खुश हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लंबा दौरा होगा, बदन दर्द होगा लेकिन हम वहां जाएंगे और वहां भी जीतने की कोशिश करेंगे। मैं जिम्बाब्वे की भीड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हर खेल का आनंद लिया।

 

 

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा बोले
हम सीरीज जीतना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके। पाकिस्तान को हराने की इच्छा थी और जीत के साथ समापन अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक है। हमारा दौरा कठिन था लेकिन हमने युवाओं का समर्थन किया और आज उनका जीतना उत्साहवर्धक था। हम अतीत पर ध्यान नहीं देना चाहते थे, अगर हमने ऐसा किया होता तो हम आज नहीं जीत पाते। हम उस पहली हार को सिस्टम से बाहर करना चाहते थे, हमारा एक और खराब खेल था और हम उसे भी सिस्टम से बाहर करना चाहते थे। आज मुझे लगा कि गेंदबाजी आक्रमण ने उन्हें 133 रन पर रोककर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान :
ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, अराफात मिन्हास, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, सुफियान मुकीम
जिम्बाब्वे : तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिनोटेंडा मापोसा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News