ZIM vs PAK : ब्रैंडन टेलर ने वनडे क्रिकेट में पूरा किया ‘छक्कों का शतक’

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : जिमबाब्वे के ब्रैंडन टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में तीन छक्के लगाकर अपने वनडे करियर के 100 सिक्स पूरे कर लिए। ब्रैंडन वैसेभ्भी जिमबाब्वे की ओर से वनडे क्रिकेट में ससे ज्यादा रन बनाने की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। जानें ब्रैंडन के रिकॉर्ड- 

जिमबाब्वे की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर


एंडी फ्लावर : 213 मैच, 6786 रन, 4 शतक, 55 अर्धशतक
ग्रांट फ्लावर : 221 मैच, 6571 रन, 6 शतक, 40 अर्धशतक
ब्रैंडन टेलर : 197 मैच, 6438 रन, 11 शतक, 39 अर्धशतक
हैमिल्टन मस्कादजा : 209 मैच, 5658 रन, 5 शतक, 34 अर्धशतक
एलिस्टेयर कैम्बेल : 188 मैच, 5185 रन, 7 शतक, 30 अर्धशतक

जिमबाब्वे की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स
105 ई. चिगुंबुरा
102 ब्रैंडन टेलर
86 हैमिल्टन मस्कादजा
64 सिकंदर रजा
48 हीथ स्ट्रिक

बता दें कि ब्रैंडन ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर सधी हुई पारी खेली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 281 रन बनाए थे। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। इमाम उल हक में 58 तो अबिद अली ने 21 रन बनाए। वहीं, पाक कप्तान बाबर आजम बड़ा कमाल नहीं कर पाए उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

हालांकि पाक टीम को हैरिस सोहेल का अच्छा साथ मिला। सोहेल ने 82 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। इसकेबाद रिजवान ने 14, फहीम अशरफ ने 23 तो इमाद वसीम ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे ने 109 रन पर चार विकेट गंवा लिए। तभी एक छोर संभालते ब्रैंडन ने शतक लगाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Jasmeet