घरों में रहे, सकारात्मकता बनाये रखें, बाइ ने अधिकारियों, खिलाड़ियों से कहा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 06:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ ने अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों से कोविड 19 के प्रकोप के बीच घरों में रहने और सकारात्मकता बनाये रखने का आग्रह किया है ।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक दुनिया भर में 16000 लोग मारे जा चुके हैं जबकि संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख के पार है । भारत में 500 पाजीटिव मामले आये हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं ।

बाइ सचिव अजय सिंघानिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पूरी दुनिया कोविड 19 से लड़ रही है । ऐसे में घरों में बंद रहना ही एकमात्र उपाय है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हम अपने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों और बैडमिंटन प्रशंसकों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं । अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रहें ।’’
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इस महामारी के कारण सारे टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिये हैं ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency