रैंकिंग स्थिर रखने की संभावना तलाश रहे हैं, ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समीक्षा करेंगे : बीडब्ल्यूएफ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को कहा कि वह कुछ समय के लिये विश्व रैंकिंग को स्थिर रख सकता है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक खेलों के स्थगित किये जाने के बाद यह ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रक्रिया के लिये उचित समाधान के अनुरूप होगा।
विश्व रैंकिंग को जस का तस रखने की विश्व भर से अपील की जा रही है। भारतीय शटलर साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने भी इसको लेकर अपनी चिंता जतायी थी।
बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘अपने खिलाड़ियों के लिये हम ओलंपिक और परालंपिक क्वालीफिकेशन पर पड़ने वाले किसी भी तरह के प्रभाव की समीक्षा करेंगे ताकि स्थगित किये गये खेलों के लिये खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने के लिये उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। ’’
इसमें कहा गया है, ‘‘बीडब्ल्यूएफ जब तक कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट फिर से शुरू नहीं हो जाते तब तक विश्व रैंकिंग को स्थिर रखने की संभावना पर भी गौर कर रहा है। वह अभी इसके तकनीकी समाधान पर काम कर रहा है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency