मानसिक कोच की मदद ले सकते हैं पंत : ब्रैड हॉग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 06:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभा का धनी है और उसके अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिये मानसिक कोच का सहारा लेना चाहिए। हॉग ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब ऋषभ पंत क्रीज पर होता है तो मैं अपना टेलीविजन खोल देता हूं। वह भरपूर मनोरंजन करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसका मसला यह है कि वह प्रतिभा के धनी हैं लेकिन उन्हें समझना होगा कि उसका कैसे इस्तेमाल करना है। वह मानसिक कोच के साथ काम कर सकता है। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसा करते रहे हैं। उसके लिये यह सब कुछ दिमाग से जुड़ा है। ’’
यह पूर्व खिलाड़ी बुधवार को ट्वटिर पर अपने प्रशंसकों के जवाब दे रहा था जहां उनसे पूछा गया कि क्या पंत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency