भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी चिकारा डोप टेस्ट में चूकने के कारण चार साल के लिये निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 12:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की इंटीग्रिटी यूनिट ने 2018 में टूर्नामेंट से बाहर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को चार साल के लिये निलंबित कर दिया ।

चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया और उनका निलंबन 27 जुलाई2018 से लागू होगा । आईएएएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
इसने एक बयान में कहा ,‘‘27 जुलाई 2018 को खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर जांच में दोषी पाया गया । 28 अक्टूबर 2018 को मांट्रियल में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की अधिकृत लैब में उसके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाये गए ।’’
चिकारा ने 2018 फेडरेशन कप में रजत पदक जीता था । वह इसी साल अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे ।
नवंबर 2018 में उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया । बाद में उसके बी नमूने की जांच की गई। दिसंबर 2018 में उसने एआईयू को बताया कि उसे पता नहीं था कि जीएचआरपी 6 प्रतिबंधित पदार्थ है जो उसके नमूने में पाया गया ।
उसने 12 मार्च को स्वीकार किया कि उसने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन किया है और लिखित में यह कबूलनामा दिया ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News