कोविड-19 : 15 साल की निशानेबाज ईशा ने दिये 30 हजार रूपये

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 06:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने रविवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 30,000 रूपये दान में दिये।

वह 15 वर्ष की हैं और देश की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाली देश की सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी हैं।

ईशा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी बचत से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री केयर फंड में 30,000 रूपये का योगदान दे रही हूं। देश है तो हम हैं। ’’

खेल जगत में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 51 करोड़ रूपये देकर किया है जबकि कुछ मान्यता प्राप्त इकाईयों ने भी दान दिया है।

सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सुरेश रैना ने भी योगदान दिया है।

जूनियर विश्व कप रजत पदकधारी निशानेबाज ईशा ने पिछले साल नवंबर में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News