तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखें आने के बाद आईओए ने राष्ट्रीय खेल महासंघों से रणनीति बनाने को कहा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखें आने के बाद अभ्यास कार्यक्रम तैयार करने को कहा है ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से होंगे ।

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘सभी ओलंपिक खेल राष्ट्रीय महासंघों से अनुरोध है कि वे तोक्यो ओलंपिक 2021 और पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियों की योजना का खाका तैयार करना शुरू करे ।’’
आईओए महासचिव राजीव मेहता ले कहा ,‘‘ भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघ तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखों का स्वागत करते हैं ।’’
बत्रा आईओसी सदस्य होने के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency