कोच के बजाय सीमित ओवरों के क्रिकेट में सलाहकार की भूमिका निभाना चाहूंगा: युवराज

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 10:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि वह कोचिंग के बजाय सीमित ओवरों के क्रिकेट अपने अनुभव के कारण सलाहकार की भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकते है।

युवराज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि वह कमेंट्री की जगह कोचिंग और मेंटरिंग को तरजीह देना चाहेंगे।

युवराज ने कहा, ‘‘ मैं शायद उसकी (कोचिंग) शुरुआत करूंगा। मैं कॉमेंट्री करने से ज्यादा कोचिंग के लिए उत्सुक हूं।’’
भारत को टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) में चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने कहा कि वह मध्य-क्रम की बल्लेबाजी के मानसिक पहलुओं पर युवाओं से बात कर सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News