आईओए ने चुनाव के लिये पर्यवेक्षक चुनने को पेनल बनाया, पूर्वोत्तर समिति का भी गठन

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 09:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 2020 . 21 में होने वाले आईओए सदस्यों के चुनाव के लिये पर्यवेक्षकों को चुनने के मकसद से अपने उपाध्यक्ष वी डी नानावटी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया ।
इसके अन्य सदस्य बी पी वैश्य और के गोविंदराज होंगे ।

आईओए ने 2020 . 21 के लिये पूर्वोत्तर समिति भी बनाई जो पूर्वोत्तर राज्यों में खेलों के विकास पर काम करेगी ।
इस समिति के प्रमुख वैश्य होंगे जबकि एस एम बाली, भूपिंदर बाजवा, स्वप्न बनर्जी और भोलानाथ सिंह इसके सदस्य होंगे ।

आईओए ने 11 सदस्यीय प्रायोजन, मार्केटिंग और प्रसारण समिति का भी गठन किया है । इसके प्रमुख सुधांशु मित्तल हैं जबकि इसमें भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला, आईओए महासचिव राजीव मेहता और जनार्दन सिंह गेहलोत भी हैं ।

आईओए ने भारतीय नौकायन महासंघ के चुनाव को भी मान्यता दे दी जो फरवरी में हुए थे । इससे खेल मंत्रालय से उसे मान्यता मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया । इसे पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय खेल संहिता के उल्लंघन के कारण मान्यता गंवानी पड़ी थी ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News