अंडर-17 विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों को दो महीने का वजीफा देगा एआईएफएफ

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 07:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की संभावित खिलाड़ियों को उनकी आहार संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये दो महीने का वजीफा देने का फैसला किया। कोविड-19 महामारी के कारण ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रही हैं।
एआईएफएफ ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप संभावित खिलाड़ियों में से प्रत्येक को जून और जुलाई 2020 के लिये 10,000 रुपये वजीफा देकर उनकी आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की पहल की है। ’’
एआईएफएफ ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेगा और इसका आकलन करेगा कि गोवा में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप अभ्यास शिविर कब शुरू हो सकता है।

अंडर-17 विश्व कप की सभी संभावित खिलाड़ी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये लगाये गये लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही अपने घरों में है।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत के पांच शहरों में दो से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टूर्नामेंट अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच खेला जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency