ओलंपिक कोर ग्रुप के निशानेबाज बुधवार से शुरू करेंगे अभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय निशानेबाज बुधवार से अभ्यास शुरू कर सकेंगे चूंकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज खोलने का फैसला किया है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से बंद थी ।

साइ ने मंगलवार को एक बयान में कहा ,‘‘ अनलॉक 2 . 0 के बाद तोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिये निशानेबाजों की मदद करने के मकसद से साइ आठ जुलाई 2020 से ओलंपिक के लिये जाने वाले निशानेबाजों के लिये कर्णी सिंह रेंज खोल रहा है ।’’
साइ ने कहा कि निशानेबाज चरणबद्ध तरीके से अभ्यास करेंगे ।

इसमें कहा गया ,‘‘ पहले चरण में रेंज उन्हीं निशानेबाजों के लिये खुलेगी जो ओलंपिक जाने वाले हैं या जा सकते हैं और भारतीय निशानेबाजी के कोर ग्रुप में हैं ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ सरकार के दिशा निर्देशों और साइ की मानद संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन होगा । सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जायेगा ।’’
निशानेबाजों को अभ्यास के निये आनलाइन स्लॉट बुक करने होंगे । रेंज पर तापमान जांच की जायेगी । सभी निशानेबाजों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप की जांच भी होगी । निशानेबाज अपने उपकरण, सेनिटाइजर, पानी की बोतलें, तौलिये और दस्तानें एक दूसरे के साथ बांट नहीं सकेंगे ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News