नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे स्टार एथलीट वर्कआउट वीडियो से बच्चों को प्रेरित करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे स्टार भारतीय एथलीट अपने वर्कआउट वीडियो से देशभर के बच्चों को घर में फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करेंगे।


भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के शीर्ष जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभा खोज अभियान ‘माइलो राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट’ (निडजैम) और नेस्ले माइलो ने यह पहला शुरू की है जिसे ‘#माइलोहोमग्राउंड’ नाम दिया गया है।


इस पहल के तहत हिमा, नीरज, केटी इरफान, मोहम्मद अनस याहिया, एमआर पूवम्मा और कई अन्य शीर्ष एथलीटों के वीडियो जारी किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को प्रभावी और आसान एक्सरसाइज का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके।


एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘‘बढ़ते हुए बच्चे के जीवन में खेल सबसे मूलभूत चीज है। सक्रिय जीवनशैली से स्वस्थ परिवार बनता है और इस की तरह की जीवनशैली की शुरुआत घर से होती है। माइलो के साथ इस साझेदारी से हमें यह संदेश देश में बड़े पैमाने पर फैलाने में मदद मिलेगी।’’

ये वीडियो माइलो के सोशल मीडिया हैंडल माइलो (@माइलोइंडिया) और माइलो निडजैम (@माइलोनिडजैम) पर उपलब्ध होंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency