एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने एआईएफएफ मास्टर्स कार्यक्रम का ‘वर्चुअल’ सत्र शुरू किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 09:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने गुरूवार को ऑनलाइन बैठक के दौरान एआईएफएफ मास्टर्स कार्यक्रम के पहले बैच का ‘वर्चुअल’ सत्र आरंभ किया।

एआईएफएफ मास्टर्स देश के सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों में पहला और एकमात्र खेल प्रबंधन कोर्स है।

पटेल ने कहा, ‘‘हम एक मजबूत प्रणाली बनाना चाहते हैं जिसके आधार पर आप सभी को अच्छा भविष्य मिलेगा। भारत और देश के बाहर भी काफी मौके मिलेंगे। मास्टर्स कोर्स की पढ़ाई आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के बराबर ला देगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस कोर्स के दौरान स्पेनिश भाषा भी पढ़ाई जायेगी जिससे आपको अपने पेशेवर करियर में काफी मदद मिलेगी। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency