कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये एक करोड़ स्वयसेवियों को लगायेंगे : रीजीजू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 08:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक करोड़ से अधिक स्वयंसेवियों को लगायेंगी ।
यह युवा कार्य और खेल मंत्रालय की नेहरू युवा संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया जायेगा । इसमें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स भी शामिल होंगे ।

रीजीजू ने सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कांफ्रेंस के बाद यह बात कही ।
रीजीजू ने कहा ,‘‘ नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस के 60 लाख से अधिक वालिंटियर कोरोना योद्धा के रूप में डटे हुए हैं । वे जागरूकता फैला रहे हैं, मास्क बांट रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ केंद्र और राज्यों ने मिलकर तय किया है कि युवा मंत्रालय की योजनाओं के तहत इनकी संख्या एक करोड़ से अधिक की जाये । ये लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ही मदद नहीं करेंगे बल्कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संदेश के फायदों के बारे में भी लोगों को बतायेंगे ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency