सुदेवा एफसी अब आई लीग में खेलेगा, दिल्ली के लिये ऐतिहासिक दिन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 07:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने दिल्ली के सुदेवा एफसी को आगामी आई लीग सत्र में सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी।
इससे दिल्ली से यह पहला और एकमात्र फुटबॉल क्लब होगा जो आई लीग में खेलेगा। सुदेवा एफसी को पहले मूनलाइट एफसी के नाम से जाना जाता था। मूनलाइट एफसी 1960 के दशक से ही दिल्ली फुटबॉल तंत्र का अहम हिस्सा रहा है और उसने कई बार दिल्ली लीग खिताब भी अपने नाम किया है।
फुटबॉल दिल्ली की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ सुदेवा एफसी की बोली पर विचार करने और इसे आई लीग में सीधे प्रवेश देने के लिये फुटबॉल दिल्ली एआईएफएफ का शुक्रिया करना चाहता है। ’’
विज्ञप्ति के अनुसार फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से दिल्ली में फुटबॉल के लिये ऐतिहासिक दिन है कि दिल्ली का पुराना क्लब आई लीग का हिस्सा होगा। एआईएफएफ का यह फैसला राजधानी में फुटबॉल का चेहरा बदलने में काफी अहम होगा। मैं कार्यकारी समिति की ओर से सुदेवा एफसी प्रबंधन और पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देना चाहूंगा ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सुदेवा एफसी को इसकी यात्रा में सफलता दिलाने में हर संभव सहयोग मुहैया करायेंगे। कार्यकारी समिति सुदेवा एफसी को शुभकामनायें देती है। ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News