खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच की

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 05:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने फिटनेस को बढावा देने के लिये शुक्रवार को देशव्यापी ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ शुरू की ।

कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतिभागी अपने अपने स्थानों पर अपनी गति से 15 अगस्त से दो अक्टूबर के बीच किसी भी समय दौड़ेंगे।

इसमें सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल भी भाग लेंगे । इनके अलावा भारतीय रेलवे, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल भी इसमें हिस्सा लेंगे ।

इनके साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के करीब 75 लाख वालिंटियर इसमें हिस्सा लेंगे ।

रीजीजू ने कहा ,‘‘ फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने को लेकर उत्साह से मैं काफी खुश हूं । फिट इंडिया आंदोलन को जनता का आंदोलन बनाने का प्रधानमंत्री का सपना अब सच हो गया है ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency