दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ आईसीसी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, घर से काम करेगा स्टाफ

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत अब पृथकवास पर रहेंगे ।

ऐसी संभावना है कि कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ दिन आईसीसी मुख्यालय बंद रहे और स्टाफ घर से ही काम करे । पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा ।
इंडियन प्रीमियर लीग दुबई से बाहर स्थति सभी छह टीमों के लिये अच्छी खबर यह है कि आईसीसी अकादमी के मैदान अभ्यास के लिये सुरक्षित हैं क्योंकि वे अलग अलग जगहों पर है और मुख्यालय से दूर है ।

आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ पॉजिटिव मामले आये हैं लेकिन यह भी कहा कि आईसीसी हर स्थिति का सामना करने के लिये तैयार है ।

पीटीआई को मिली सूचना के अनुसार आईसीसी के सभी संक्रमित स्टाफ सदस्य पृथकवास पर हैं और उनसे करीबी संपर्क में आये लोगों ने भी खुद को अलग कर लिया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency