खाली स्टेडियम में खेलने पर फुटबॉल कोच गार्डियोला ने कहा, हर मुकाबला मैत्री मैच लगता है

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) दिग्गज फुटबॉल कोच पेप गार्डियोला ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत में बुधवार को यहां कहा कि स्टेडियम में प्रशंसकों के बिना खेलना ‘ मैत्री मैचों की तरह’ लगता है।

कोहली ने खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन चैट शो (बातचीत कार्यक्रम) में खेल से जुड़े बड़े सितारों की मेजबानी की जिसमें गार्डियालो दूसरे मेहमान थे।
भारतीय कप्तान ने जब इस कोच से कोविड-19 महामारी के दौरान खाली स्टेडियमों में खेलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ दर्शकों के बिना यह वैसा नहीं है, हर बार लगता है कि हम मैत्री मैच खेल रहे है।’’
स्पेन के इस कोच ने कहा, ‘‘खेल को जारी रहना चाहिये। यह (दर्शकों के बिना) काफी अलग लगता है, आप खालीपन महसूस करते है। इस दौरान अच्छे और खराब लम्हों का कम पता चलता है।’’
इस 49 साल के कोच की देख-रेख में बार्सीलोना, बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर सिटी ने कई खिताब जीते है जिसमें चैम्पियंस लीग भी शामिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency