कुछ विभागों में अच्छी लय से ओलंपिक में बड़ा अंतर पैदा होगा : नीलकांत शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 02:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि कुछ विभागों में अच्छा सुधार करने से तोक्यो ओलंपिक खेलों में टीम के खेल में बड़ा अंतर पैदा करेगा।
भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हॉकी प्रो लीग में शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन शर्मा को लगता है कि अब भी सुधार की संभावना है।
राष्ट्रीय टीम की तरफ से अब तक 50 मैच खेलने वाले शर्मा ने कहा, ‘‘नीदरलैंड, बेल्जियम और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में अच्छा प्रदर्शन करने से निश्चित तौर पर हमारा अपनी क्षमताओं को लेकर मनोबल बढ़ा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने कुछ विभागों की पहचान की है जिनमें अगले कुछ महीनों में सुधार करने की जरूरत है। कई बार छोटे छोटे परिवर्तन टीम के प्रदर्शन में बड़ा अंतर पैदा कर देते हैं और हम अपने खेल में इन छोटे छोटे बदलावों पर ध्यान दे रहे हैं। ’’
शर्मा ने कहा, ‘‘अगर हम अपने खेल को पूरी तरह से सही कर देते हैं तो ओलंपिक में हमारी टीम निश्चित तौर पर काफी अच्छी टीम होगी। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News