सात राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सुविधाओं को केआईएससीई में बदला गया

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 03:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) खेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की सुविधाओं को खेलो इंडिया अपग्रेड करके खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) में तब्दील कर दिया गया है।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और जम्मू एवं कश्मीर शामिल हैं।

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सरकार एक ओर बुनियादी ढांचे को विकसित करने और दूसरी तरफ स्पोर्टिंग एक्सीलेंस सुविधायें तैयार कर रही है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘केआईएससीई विश्व स्तरीय सुविधायें होंगी जिसमें भारत के ओलंपिक सपने को पूरा करने के लिये दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency