एएफआई ने राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को पहली राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। यह इस साल होने वाली सीनियर स्तर की एकमात्र प्रतियोगिता थी।


इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पटियाला में 26 और 27 अक्टूबर को होना था।


एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने कहा, ‘‘हमने मुख्य कोच, हाई परफोर्मेंस निदेशक और अन्य कोचों से सलाह मशविरा किया और उन्होंने खिलाड़ियों के प्रति कोविड-19 के खतरे पर चिंता व्यक्त की। सभी से सलाह के बाद हमने अगले फैसले तक थ्रो प्रतियोगिता को स्थगित करने का फैसला किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए अब भी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हालात उपयुक्त नहीं हैं। यह ओपन प्रतियोगिता है इसलिए बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को लेकर खतरा है।’’



पिछले महीने एएफआई ने थ्रो चैंपियनशिप के अलावा इस साल होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया था जिसके कारण बिना किसी प्रतियोगिता के लिए सत्र का अंत हो गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News