खेल मंत्रालय ने हलफनामे में कहा, 27 एनएसएफ को दी जाएगी मान्यता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 07:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) खेल मंत्रालय ने 27 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को मान्यता देने का फैसला किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर किये गये एक हलफनामे में यह जानकारी दी गयी है।
इन 27 महासंघों में बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी, तैराकी, साइकिलिंग, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, स्क्वाश, बास्केटबॉल, फुटबॉल और कबड्डी जैसे प्रमुख महासंघ भी शामिल हैं।

हलफनामे के अनुसार एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और गोल्फ सहित 13 एनएसएफ को इस साल के आखिर तक चुनाव कराने के लिये कहा गया है।

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने उच्च न्यायालय में हलफनामा पेश करके अपने फैसले से अवगत करा दिया है।’’

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने खेल मंत्रालय को एनएसएफ को मान्यता देने की अनुमति दे दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि मंत्रालय को एनएसएफ को मान्यता देने के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।
मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें खेल मंत्रालय को अदालत से पूर्व स्वीकृति के बिना एनएसएफ को मान्यता प्रदान करने से रोका गया था। उच्च न्यायालय के आदेश के कारण 57 महासंघों को मान्यता नहीं मिल पा रही थी।

मान्यता नहीं मिल पाने के कारण एनएसएफ अपनी दैनिक गतिविधियों को नहीं कर पा रहे थे।
जिन 27 एनएसएफ को मान्यता देने का फैसला किया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ, भारतीय कुश्ती महासंघ, हॉकी इंडिया, भारतीय पेंकाक सिलाट महासंघ, भारतीय एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस महासंघ, भारतीय तलवारबाजी संघ, भारतीय तैराकी महासंघ, भारतीय साइकिलिंग महासंघ, भारतीय वुशू संघ, भारतीय कूडो अंतरराष्ट्रीय महासंघ, भारतीय जूडो महासंघ, भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ, भारतीय अत्या पत्या महासंघ, भारतीय कयाकिंग ओर कैनोइंग संघ, भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, भारतीय टेनिस कोइट महासंघ, भारतीय रस्साकशी महासंघ, भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ, भारतीय रोइंग महासंघ, भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, भारतीय खो खो महासंघ, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, टेन पिंग बाउलिंग, भारतीय बैडमिंटन महासंघ, भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट महासंघ, भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ।
जिन एनएसएफ को दिसंबर तक चुनाव कराने के लिये कहा गया है उनकी सूची इस प्रकार है :
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ, भारतीय गोल्फ यूनियन, भारतीय सॉफ्टबॉल संघ, भारतीय शूटिंग बॉल महासंघ, बॉडी बिल्डर्स महासंघ, भारतीय मलखम्ब महासंघ, भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ, भारतीय रोल बॉल महासंघ, भारतीय ब्रिज महासंघ, भारतीय साइकिल पोलो महासंघ, भारतीय एमेच्योर बेसबॉल महासंघ, भारतीय स्कूल खेल महासंघ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News