साइ केन्द्रों में एक नवंबर से फिर से शुरू होगी खेल अभ्यास से जुड़ी गतिविधियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 07:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को बताया कि अगले साल ताोक्यो ओलंपिक और पैरालिम्पिक खेलों को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर से देशभर के साइ केंद्रों पर खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा।

साइ ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फैसला किया है कि वह केन्द्र में आने वाले खिलाड़ियों के यात्रा की व्यवस्था करेगा।

साइ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ तोक्यो ओलंपिक और पैरालिम्पिक्स को ध्यान में रखते हुए देशभर के साइ प्रशिक्षण केन्द्रों में एक नवंबर से खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशिक्षण के लिए आने वाले एथलीटों को वायरस के संपर्क से बचाने के लिए साइ ने उनके लिए परिवहन व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।’’
साइ ने कहा , ‘‘जो खिलाड़ी 500 किलोमीटर से दूर की यात्रा करेंगे उन्हें हवाई यात्रा की टिकट दी जाएगी जबकि 500 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों को ट्रेन के थर्ड एसी का टिकट मिलेगा।’’
कोरोना वायरस महामारी के कारण 17 मार्च को साई केन्द्रों के अभ्यास को निलंबित कर दिया गया था।

साइ ने एक नवंबर से शुरू हो रहे अभ्यास के लिये सभी कोचों और सहयोगी सदस्यों को आवास सुविधा मुहैया करने का फैसला किया है जिससे बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) का निर्माण किया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News