उत्तराखंड ने एक ग्रुप के रणजी मैचों की मेजबानी की पेशकश की

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) ने रणजी ट्राफी के एक ग्रुप के मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव देते हुए सोमवार को कहा कि वे बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) माहौल में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।

कोविड-19 के कारण खेल गतिविधियों पर विराम लगने के बाद उत्तराखंड एक छत के नीचे टीम प्रशिक्षण शुरू करने वाला पहला राज्य बना है। उसने पुरूष और महिला टीमों के लिए अलग-अलग बायो-बबल में शिविर को आयोजन किया। पुरुष टीम का शिविर देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी जबकि महिला टीम का शिविर कासिगा अंतरराष्ट्रीय स्कूल में लगा है।

सीएयू के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमर सिंह ने पत्र लिख कर कहा, ‘‘ हम बीसीसीआई को प्रस्ताव देना चाहते हैं कि घरेलू सत्र की बहाली तय होने पर हमें टूर्नामेंट / मैचों की मेजबानी करने की खुशी होगी।’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पास भेजी गयी इस पत्र की प्रति पीटीआई-भाषा के पास भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बीसीसीआई और केन्द्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी आवश्यक नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ राज्य में क्रिकेट गतिविधियों की शुरुआत कर दी है।’’
सीएयू ने बताया कि उसके पास आठ मैदान उपलब्ध हैं, जिसमें सात देहरादून में और एक काशीपुर में है। इन मैदानों में सख्त बायो-बबल बनाए जा सकते हैं।

पत्र के कहा गया, ‘‘ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीसीसीआई की योजनाओं और मार्गदर्शन के अनुसार सभी आवश्यक उपाय करें जिसमें सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए।’’
इस महीने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय घरेलू सत्र एक जनवरी 2021 से शुरू होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि टीमों की यात्रा को कम करने के लिए, चारों ग्रुप (ए, बी, सी और प्लेट) के मैचों को चार अलग-अलग केंद्रों में मैच आयोजित किए जाने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News