कोविड-19 महामारी के बीच एडीएचएम अन्य खेलों के लिये मानदंड स्थापित करेगी : बिंद्रा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 06:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) अन्य खेलों के लिये मानदंड स्थापित करेगी क्योंकि इसका आयोजन कोविड-19 महामारी के बीच किया जायेगा।

दुनिया के कुछ शीर्ष धावक रविवार को यहां होने वाली एडीएचएम में भाग लेंगे जिसमें गत चैम्पियन एंडामलाक बेलिहू और सेहे गेमेचू शामिल हैं।

कोविड-19 महामारी के दौरान आयाोजित होने वाली यह भारत की पहली वैश्विक खेल प्रतियोगिता होगी। हाफ मैराथन में शीर्ष धावक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैराथन शुरू करेंगे जबकि पूरी दुनिया भर से एमेच्योर मोबाइल एप के जरिये जुड़ेंगे।

बिंद्रा एडीएचएम 2020 के दूत हैं, उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एडीएचएम 2020 महामारी शुरू होने के बाद भारतीय खेलों के लिये बहुत महत्वपूर्ण क्षण है। हमारे खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी लेकिन हमें उन्हें फिर से प्रतिस्पर्धा में लाना होगा। ’’
अड़तीस साल के बिंद्रा ने 2008 ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत में प्रतिस्पर्धी खेलों को बहाल करने की ओर बहुत ही अहम कदम है। यह भविष्य में अनुसरण करने के लिये अन्य खेलों के लिये मानदंड स्थापित करेगा। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency