मशहूर खेल विज्ञान विशेषज्ञ भारत में तैराकी शिविर का संचालन करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) मशहूर फिजियोलॉजिस्ट और खेल विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर जी सोकोलोवास बेंगलुरू सीएसई में 11 जनवरी से 21 फरवरी तक राष्ट्रीय तैराकी शिविर का संचालन करेंगे ।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने बुधवार को यह जानकारी दी । सोकोलोवास के मार्गदर्शन से श्रीहरि नटराज, कुशाग्र रावत, मिहिर आंब्रे जैसे टॉप्स में शामिल उदीयमान तैराकों और सीनियर तैराकों को तैयारी में मदद मिलेगी ।
सोकोलोवास अमेरिकी तैराकी महासंघ में फिजियोलॉजी और खेल विज्ञान विभाग के आठ साल तक प्रमुख रहे ।
साइ ने कहा ,‘‘ उन्होंने अपनी रिसर्च तैयार करने में 28 बार के ओलंपिक पदक विजेता माइकल फेल्प्स समेत शीर्ष तैराकों से सलाह ली है ।’’
भारतीय तैराकी महासंघ के महासचिव मोनल चोकशी ने कहा ,‘‘ मैं डॉक्टर जी सोकोलोवास को भारत लाने के एसएफआई के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिये साइ को धन्यवाद देता हूं । उनके दौरे से 2024 और 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रहे हमारे तैराकों को काफी मदद मिलेगी ।’’
उनकी यात्रा का खर्च आठ लाख 78 हजार रूपये है जो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से दिया जायेगा । इसमें हवाई किराया, रहने खाने का खर्च, वीजा, यातायात और पेशेवर शुल्क शामिल है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News