ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रियंका, एशियाई खेलों के चैंपियन जिनसन जॉनसन कोविड पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 20 किमी पैदल चाल की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी सहित पांच ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।


एशियाई खेल 2018 की 1500 मीटर के स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन और स्टीपलचेज खिलाड़ी चिंता यादव भी पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जबकि पैदल चाल के कोच एलेक्सांद्र आत्सिबाशेव भी संक्रमित पाए गए हैं।


तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी पैदल चाल के खिलाड़ी केटी इरफान नेगेटिव पाए गए हैं। जॉनसन के संपर्क में आने के कारण उनका परीक्षण किया गया।


जॉनसन ने बेंगलुरू से पीटीआई को बताया, ‘‘सोमवार को आया मेरे परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव था और अभी मैं अपने कमरे में पृथकवास से गुजर रहा हूं। मुझे बुखार है लेकिन काफी तेज नहीं और सिर में दर्द भी है।’’



उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा मुझे कोई बड़ी समस्या नहीं है। तीन दिन में मेरा एक और परीक्षण होगा और मुझे नेगेटिव नतीजा आने की उम्मीद है। मेरे संपर्क में होने के कारण केटी इरफान का भी परीक्षण किया गया लेकिन नतीजा नेगेटिव आया है।’’



साइ केंद्र के एक सूत्र ने बताया कि जॉनसन के अलावा गोस्वामी, यादव और दो अन्य खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।



सूत्र ने कहा, ‘‘गोस्वामी पॉजिटिव आई हैं, चिंता यादव भी और दो अन्य खिलाड़ी भी। इन सभी को यहां साइ केंद्र में पृथकवास में रखा गया है।’’



फरवरी में राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोस्वामी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने एक घंटा 28 मिनट और 45 सेकेंड के समय के साथ एक घंटा 29 मिनट और 54 सेकेंड का भावना जाट का रिकॉर्ड तोड़ा। भावना भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।


महिला 20 किमी पैदल चाल में तोक्यो ओलंपिक का क्वालीफाइंग स्तर एक घंटा और 31 मिनट है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News