ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की मजबूत टीम का नेतृत्व करेंगे आनंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद आठ से 15 सितंबर तक होने वाले दूसरे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत का नेतृत्व करेंगे।
 
भारतीय टीम ने पिछले सत्र में रूस के साथ खिताब को साझा किया था और इस बार उसकी कोशिश अकेले विजेता के तौर पर उभरने की होगी।
टीम में आनंद के साथ विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, आर प्रागनानंधा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता श्री शामिल हैं।

सभी खिलाड़ी चेन्नई में रहेंगे जहां से सभी मैच खेले जाएंगे। शतरंज की वैश्विक निकाय फिडे ने तय किया है कि पहले चरण में दस टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें से दो टीमें नॉकआउट प्रारूप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ‘‘ टीम को एक जगह एक साथ लाना मौजूदा  समय में एक सपने के सच होने जैसा है। हम कोई दबाव नहीं बनाते हैं। हमारा उद्देश्य टीम को अच्छे माहौल में रखना है। जहां खिलाड़ी अच्छी तरह एक दूसरे से घुल-मिल सके।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News