शिवा केशवन ने कहा, धन की कमी के कारण लोगों से पैसे जुटा रहे हैं खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 04:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) भारत के स्टार खिलाड़ी शिवा केशवन ने 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के संभावित खिलाड़ियों की दुर्दशा की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता के अभाव में खिलाड़ी लोगों से धन जुटाने (क्राउड फंडिंग) के लिये मजबूर हो रहे हैं।

शीतकालीन ओलंपिक अगले साल चार से 20 फरवरी के बीच बीजिंग में आयोजित किये जाएंगे।

केशवन ने ट्वीट किया, ‘‘शीतकालीन ओलंपिक में 150 दिन बचे हुए हैं। सरकार के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि वर्तमान में एक भी शीतकालीन खेल महासंघ मान्यता प्राप्त नहीं है और भारत में सरकारी सहायता पाने का पात्र नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी ऑनलाइन लोगों से पैसे जुटा रहे हैं। ’’
चालीस साल के केशवन छह बार के ओलंपियन हैं और शीतकालीन ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक रहे हैं।
वह जापान में 1998 में खेले गये नगानो खेलों से लूस पुरुष एकल में भाग लेते रहे हैं। वह 2011, 2012, 2016 और 2017 में एशियाई चैंपियन भी रहे और लूस में उनके पर नाम एशियाई रिकार्ड है।

प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व केशवन और क्रास कंटी स्काइर जगदीश सिंह ने किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency