केजरीवाल और पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की योजना पर चर्चा की

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 07:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने गुरूवार को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के लिये योजना पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पूनिया ने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे दिल्ली सरकार के ‘‘भारत के लिये और ओलंपिक पदक विजेता तैयार करने के मिशन’ पर चर्चा की।

केजरीवाल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के तैयार करने के मिशन पर चर्चा की गयी। ’’
केजरीवाल ने साथ ही कहा कि दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लक्ष्य के लिये उन्होंने मुंडका में विश्वविद्यालय स्थापित किया है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से परिचालित करने की कोशिश की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency