मनु भाकर महिला एयर पिस्टल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 07:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) हरियाणा की मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रही 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।

भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी जीत है। वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थी।
प्रतियोगिता में ईशा ने कांस्य पदक जीता जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने इसका रजत पदक जीता।
ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गयी।

भाकर ने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वालीफाई किया था।
फाइनल के लिए आठ निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया था जिसमें ईशा 582 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी।

फाइनल में भाकर ने शुरुआत में बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही। उन्होंने 24 निशाने के फाइनल में निवेदिता को 1.7 अंक से पछाड़ा। ईशा 215.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रही। हरियाणा की तेजस्विनी ने इसका कांस्य पदक जीता।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News