मोहाली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20, दिल्ली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे की मेजबानी मिली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 09:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) मोहाली और दिल्ली उन नौ भारतीय शहरों में शामिल हैं जो 20 सितंबर से आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के मुकाबलों की मेजबानी करेंगे।


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी।


भारत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। भारत की एक अन्य टीम शिखर धवन की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के तीन मैच खेलेगी।


मोहाली आस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा जबकि दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: नागपुर (23 सितंबर) और हैदराबाद (25 सितंबर) में खेला जाएगा।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला 28 सितंबर को तिरूवनंतपुरम में शुरू होगी।


दूसरा टी20 दो अक्टूबर को होगा जबकि अंतिम मैच चार अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।


एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत छह अक्टूबर को लखनऊ में होगी। रांची और दिल्ली अगले दो वनडे की मेजबानी क्रमश: नौ और 11अक्टूबर को करेंगे। एकदिवसीय टीम में विश्व कप में जाने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं चुना जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News