आईओए ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को यहां एक समारोह में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया ।

आईओए ने प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जबकि रजत और कांस्य विजेताओं को क्रमश: 10 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम में आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, और बर्मिंघम खेलों के भारत के ‘शेफ डे मिशन (दल प्रमुख) राजेश भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर खन्ना ने भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन की सराहना की, जिससे देश बहु-खेल स्पर्धा से निशानेबाजी की गैरमौजूदगी के बावजूद पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा।
भारत ने इन राष्ट्रमंडल खेलों में  22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य के साथ कुल 61 पदक जीते।  गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों 2018 में देश ने सिर्फ निशानेबाजी में 16 पदक जीते थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency