अदालत के फैसले को विस्तार से देखने के बाद उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला लेगा आईओए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ ने मंगलवार को कहा कि देश की शीर्ष खेल ईकाई के संचालन की बागडोर तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति को सौंपने के दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश की विस्तार से समीक्षा करने के बाद ही वह उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला लेंगे ।
आईओए अधिकारियों की बुधवार को बैठक होने की संभावना है ।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा ,‘‘ आईओए सदस्य दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले पर विस्तार से बात करेंगे और यह फैसला लेंगे कि उच्चतम न्यायालय में अपील करनी है या नहीं ।’’
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के मामलों को संभालने के लिए प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति (सीओए) के गठन का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की पीठ ने कहा कि खेल संहिता का पालन करने के लिए आईओए की ‘लगातार अनिच्छा’ ने अदालत को मजबूर कर दिया कि इसके मामलों की देखरेख की जिम्मेदारी सीओए को सौंपी जाये।
सीओए सदस्यों में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल आर दवे, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस.वाई. कुरैशी, और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्वरूप शामिल है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency