हमारे खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा: भारतीय महिला अंडर-17 टीम के मुख्य कोच

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 11:09 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय अंडर-17 महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने रविवार को कहा कि आगामी फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिये चुनी टीम ने अपने रक्षण में काफी सुधार किया है लेकिन उसे ‘आक्रामकता बरतने और कुछ तकनीकी पहलुओं’ पर काम करने की जरूरत है।

डेनेरबी इस समय खिलाड़ियों के साथ विदेशी दौरे पर स्पेन में हैं। उन्होंने कहा कि टीम की फिटनेस भी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा- हमारा फिटनेस स्तर काफी अच्छा है। यह कोई समस्या नहीं होगी। रक्षण में भी हमारे सत्र अच्छे रहे हैं इसलिये हमारे खिलाफ गोल करना काफी मुश्किल होगा लेकिन हमें पिच पर अपने मौकों का फायदा उठाना होगा।


डेनेरबी ने कहा- हम अपने ‘हमले करने’ और कुछ छोटे तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं जिस पर इस समय ध्यान देना जरूरी है। लेकिन हमें लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय टीम सोमवार को अपने पहले मैत्री मैच में स्पेन के कैटालुनिया में इमाबारी जेएफए अकादमी से खेलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News