खेल मंत्री ने मध्य एशियाई देशों के युवा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 01:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां रात्रि भोज के दौरान मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की।


इस प्रतिनिधिमंडल ने 17 से 23 नवंबर तक भारत में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय, दिल्ली में युद्ध स्मारक, मुंबई में टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई फिल्म सिटी और गेटवे ऑफ इंडिया का दौरा किया।


ठाकुर ने कहा,‘‘ यह अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम है जिसमें चार मध्य एशियाई देशों के प्रतिनिधि साथ में आए हैं। इस तरह के कार्यक्रम सद्भावना और स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News